Aadhar Card Signature Verify Online 2024 : नमस्कार दोस्तों जैसे कि आप सभी को पता होगा कि आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है जो कि इन दस्तावेज का प्रयोग हम सभी अलग-अलग सरकारी कामों में प्रयोग करते हैं अगर आप सभी का आधार कार्ड में डिजिटल सिग्नेचर वेरीफाइड नहीं है तो आप सभी आसानी के साथ डिजिटल आधार कार्ड में अपने डिजिटल सिग्नेचर को आसानी सत्यापित कर सकते हैं
जिसको लेकर पूरी प्रक्रिया के बारे में आज के इस आर्टिकल में बताया गया है तो अगर आप भी अपने डिजिटल आधार सिग्नेचर को वेरीफाइड करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आप शुरू से अंत तक विस्तार पूर्वक से पढ़ें इसमें हमने आपको सारा जानकारी दिया है Aadhar Card Signature Verify Online 2024 के बारे में
Aadhar Card Signature Verify Online 2024 – Overall
Name Of Department | Unique Identification Authority Of India (UIDAI) |
---|---|
Name of The Artricle | Aadhar Card Signature Verify Online 2024 |
Type of The Article | Cyber Cafe |
Mode | Online |
Date of Post Article | 20 May 2024 |
Detailed Information | Read This Article Carefully |
Official Website | Click Here |
अपने आधार कार्ड में सिग्नेचर वेरीफाई करें जानें पूरी जानकारी – Aadhar Card Signature Verify Online 2024
नमस्कार दोस्तोंहमारे इस आर्टिकल में आप सभी पाठकों को तहे दिल से स्वागत एवं अभिनंदन करते हैंआज के इस आर्टिकल के माध्यम सेहम आप सभी को स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस फॉर आधार सिग्नेचर वेरीफाइड ऑनलाइन Aadhar Card Signature Verify Online 2024 के बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे जिसमें हम आप सभी को आधार कार्ड में सिग्नेचर को वेरीफाई करने की क्या प्रक्रिया है इसके लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है ऐसे तमाम जानकारी हम अपने आर्टिकल में आप सभी को Aadhar Card Signature Verify Online 2024 के बारे में प्रदान करेंगे
हम आप सभी को बता दे कीअगर आप अपने आधार कार्ड डिजिटल सिग्नेचर को वेरीफाई करना चाहते हैं तो आप सभी आधार कार्ड धारकों को ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा जिसकी पूरी जानकारी हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Aadhar Card Signature Verify Online 2024 के बारे में प्रदान करेंगे
How To Validate Aadhar Card Signature Online 2024
Aadhaar card की signature verification के लिए आपको कुछ steps फॉलो करने होंगे। Aadhaar कार्ड का signature verify करने के लिए Digital Signature Certificate की आवश्यकता होती है। नीचे दिए गए steps को follow करें:
- UIDAI की Official Website पर जाएं: UIDAI (Unique Identification Authority of India) की official website uidai.gov.in पर जाएं।
- Aadhaar Download करें: अगर आपके पास पहले से e-Aadhaar नहीं है, तो आप ‘Download Aadhaar’ सेक्शन से अपना e-Aadhaar डाउनलोड कर सकते हैं।
- PDF Reader Install करें: Adobe Acrobat Reader या कोई अन्य PDF reader जो डिजिटल सिग्नेचर को सपोर्ट करता हो, अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करें।
- e-Aadhaar खोलें: PDF reader के जरिए अपने e-Aadhaar को खोलें। याद रखें कि e-Aadhaar पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है, पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर (capital letters में) और जन्म वर्ष के संयोजन से बनता है। उदाहरण के लिए, अगर आपका नाम ‘RAHUL’ और जन्म वर्ष ‘1990’ है, तो पासवर्ड ‘RAHU1990’ होगा।
- Signature Panel खोलें: PDF reader में सिग्नेचर पैनल को खोलें। यह आमतौर पर राइट साइड में होता है। ‘Signature Panel’ में जाएं और डिजिटल सिग्नेचर पर क्लिक करें।
- Signature Validation Status देखें: डिजिटल सिग्नेचर पर क्लिक करने के बाद ‘Signature Validation Status’ दिखाई देगा। यह आपको बताएगा कि सिग्नेचर वैलिड है या नहीं।
- Certificate Details देखें: अगर सिग्नेचर वैलिड नहीं है, तो आप ‘Signature Properties’ पर क्लिक कर सकते हैं और फिर ‘Show Certificate’ पर क्लिक करें। इसके बाद ‘Trust’ टैब पर जाएं और ‘Add to Trusted Certificates’ बटन पर क्लिक करें। इसके बाद सभी बॉक्स चेक करें और ‘OK’ बटन पर क्लिक करें।
- Signature को Validate करें: यह करने के बाद आप ‘Validate Signature’ बटन पर क्लिक करें। अब आपका e-Aadhaar डिजिटल सिग्नेचर वैलिडेट हो जाएगा।
इन steps को फॉलो करके आप अपने Aadhaar कार्ड का डिजिटल सिग्नेचर आसानी से verify कर सकते हैं।
Important Link
Download Aadhar Card | Click Here |
Adobe Acrobat Reader Download Link | Smart Phone || Computer |
Join Our Social Media | Telegram Group || WhatsApp Group |
Official Website | Click Here |