
Table of Contents
ToggleB.ED Kya Hai – संक्षित परिचय
यदि आप एक शिक्षक बनना चाहते है और Bachelor of Education ( B.Ed ) करना चाहते है तो हम आपको बात दे कि B.Ed दो साल का कोर्स होता है और आप इस कार्स को स्नातक डिग्री के बाद कर सकते है । B.Ed के बाद जो कि भी भर्ती शिक्षक आप इसके लिए अप्लाई कर सकते है ।
- सरल से सरल भाषा मे कहें तो B.ED एक डिग्री कोर्स होता है जो कि, उन युवाओं द्धारा स्नातक करने के बाद किया जाता है जो कि, शिक्षक के तौर पर अपना करियर बनाना चाहते है औऱ शिक्षण कार्य करना चाहते है,
- आपको बता देना चाहते है कि, B.ED कोर्स को आप सरकारी कॉलेजो से भी कर सकते है औऱ प्राईवेट संस्थाओं की मदद से आप आसानी से B.ED कोर्स कर सकते है औऱ शिक्षक के तौर पर करियर बनाने के अपने सपने को पूरा कर सकते है।
B.Ed kya hai ka full form kya hai?
- सबसे पहले हम, आपको बताना चाहते है कि, b.ed kya hai in hindi मे एक डिग्री कोर्स है जिसा फुल फॉर्म Bachelor of Education ( B.Ed ) होता है।
B.Ed kya hai degree hai ya diploma?
- हमारे वे स्टूडेंट्स व युवा जो कि, यह जानना चाहते है कि, b.ed kya hai degree hai ya diploma तो हम, आपको बताना चाहते है कि, B.Ed के डिग्री कोर्स होता है जिसे पूरा करने के बाद आपको डिग्री प्राप्त होती है जिसके बाद आप सुविधापूर्वक शिक्षक के तौर पर अपने करियर को बूस्ट कर सकते है।
B.Ed Eligibility Criteria- बी.एड मे दाखिला लेने हेतु अनिवार्य योग्यता
- वे सभी स्टूडेंट्स जो कि, बी.एड करके शिक्षक के तौर पर अपना करियर बनाना चाहते है उनके लिए बी.एड कोर्स मे दाखिला लेने के लिए जरुरी है कि, आपने कम से कम 50% या फिर 60% अंको के साथ स्नातक पास किया हो जिसके बाद आपको बी.एड मे दाखिला लेने ही योग्यता प्राप्त हो जाती है औऱ आप बी.एड मे दाखिला ले पाते है।
B.Ed Top Colleges – बी.एड मे दाखिया अलग – अलग यूनिवर्सिटी लेती है प्रवेश परीक्षायें?
यहां पर हम, अपने सभी स्टूडेंट्स को बताना चाहते है कि, बी.एड करने के लिए अलग – अलग यूनिवर्सिटीज द्धारा प्रवेश परीक्षा ली जाती है जिसके बाद दाखिला दिया जाता है जिसके कुछ उदाहरण इस प्रकार से हैं –
- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा, बिहार
- इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय कॉमन प्रवेश परीक्षा (IPO CET)
- बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा (BHU UET)
- छत्तीसगढ़ प्री बी.एड प्रवेश परीक्षा (CG Pre B.Ed)
- तेजपुर विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (TUEE)
- दिल्ली विश्वविद्यालय बी.एड प्रवेश परीक्षा (DU B.Ed)
- हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बी.एड प्रवेश परीक्षा (HPU B.Ed)
- मध्य प्रदेश व्यापम प्री बी.एड प्रवेश परीक्षा (MP Pre B.Ed) और
- इंद्रागाँधी मुक्त विश्वविद्यालय बी.एड प्रवेश परीक्षा (IGNOU B.Ed) आदि।
B.Ed subject name
आप सभी स्टूडेंट्स को अलग – अलग विषयो से बी.एड करने की सुविधा प्राप्त होती है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- Hindi
- English
- Maths
- Physics
- Chemistry
- Biology
- History
- Geography
- Economics
- Sanskrit (संस्कृत)
- Social Science और
- Home Science आदि।
B.Ed Admission Process- B.ED मे नामांकन कैसे ले
B.Ed कोर्स सरकारी कॉलेज औऱ प्राईवेट संस्थाओं दोनो जगह से कर सकते है । हर साल सरकार के द्वारा B.Ed कोर्स मे नामांकन हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है और आप इसमे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । इस कोर्स मे दाखिला लेने के लिए आपको Entrance exam देना होगा ।
B.ED Syllabus 2024?
B.ED Syllabus मे दो पेपर अगल- अगल भाग मे होते है । First paper & Second Paper
Paper Name | Type of Question | Marks |
First paper | 100 Question / MCQ | 200 Marks |
Second Paper | 100 Question / MCQ | 200 Marks |
B.Ed Course Fees
- Government Colleges – Rs. 40k-50k
- Private Colleges -Rs.1lakh- 3lakh
Post wise B.ED Teacher Salary
अब हम, आपको कुछ बिंदुओं की मदद से बताते है कि, B.ED करने के बाद कई पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते है औऱ अच्छी सैलरी कमा सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
Career Options After B.ED | Average Salary |
स्कूल अध्यापक | ₹ 3,00,000 – ₹ 6,00,000 लाख रुपये प्रति वर्ष |
एजुकेशन कॉउंसलर | ₹ 3,00,000 – ₹ 5,00,000 लाख रुपये प्रति वर्ष |
कंटेंट राइटर | ₹ 3,00,000 – ₹ 8,50,000 लाख रुपये प्रति वर्ष |
एजुकेशन रिसर्चर | ₹ 6,00,000 – ₹ 8,00,000 लाख रुपये प्रति वर्ष |
प्रिंसिपल | ₹ 5,00,000 – ₹ 7,00,000 लाख रुपये प्रति वर्ष |
वाईस प्रिंसिपल | ₹ 4,00,000 – ₹ 6,00,000 लाख रुपये प्रति वर्ष |
शिक्षा सलाहकार | ₹ 3,60,000 – ₹ 4,00,000 लाख रुपये प्रति वर्ष |
ऑनलाइन शिक्षक | ₹ 3,00,000 – ₹ 5,00,000 लाख रुपये प्रति वर्ष |
अकेडमीशियन | ₹ 6,00,000 – ₹ 8,00,000 लाख रुपये प्रति वर्ष |
अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से बी.एड को लेकर तैयार अपने रिपोर्ट के बारे मे बताया ताकि आप इस पूरे रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकें।
Job Profile For B.Ed Students
- TET Exam
- CTET Exam
- TET Exam और CTET Exam पास होने बाद जो भी सरकारी और Private नोटिफिकेशन आएगा आप सभी उन सभी मे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और शिक्षक बनने का उम्मीद और आशा को पुरा कर सकते है ।
सारांश
क्या आप भी बी.एड करके अपना करियर बनाना चाहते है उन्हें हमने इस आर्टिकल की मदद से विस्तार से ना केवल यह बताया कि, B.ED Kya Hai बल्कि हमने आपको बी.एड कोर्स से संबंधित अन्य विशेषताओ के बारे में बताया ताकि आप आसानी से बी.एड कर सके औऱ अपना करियर ग्रो कर सकें तथा
लेख के अन्त मे हम, आपसे उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेंगे।
B ED से क्या बनते हैं?
BEd Course Details in Hindi : बी. एड कोर्स, बैचलर्स ऑफ़ एजुकेशन दो वर्ष का एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसे उन उम्मीदवारों द्वारा किया जाता है जो अध्यापक या अध्यापिका बनना चाहते है।
बी एड में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
बैचलर ऑफ एजुकेशन यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है यह 2 साल का होता है। इसे कंप्लीट करने के बाद स्कूल, काॅलेज में पढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। बी एड में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है? हिंदी, इंग्लिश, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, अर्थशास्त्र, आदि।