UAN Number Activate Kaise Kare -2024 में पीएफ नंबर एक्टिवेट यहां से करें | Full Details Here

UAN Number Activate Kaise Kare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UAN Number Activate Kaise Kare : नमस्कार दोस्तों तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि अगर आप एक नई कंपनी ज्वाइन किए हैं और आप अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जो की 12 डिजिट का होता है उससे आप एक्टिवेट  करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को विस्तार पूर्वक एंड तक पढ़े इसमें हमने आपको सारा जानकारी UAN Number Activate Kaise Kare के बारे में प्रदान करेंगे इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कंपलीट प्रोसेस बताएंगे कि आप अपने घर बैठे कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से आप कैसे अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिवेट कर सकते हैं सर जानकारी हम इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे 

Join WhatsApp Channel

इस आर्टिकल के अंत में हम आपको Important Links प्रदान करेंगे ताकि आप इस आर्टिकल का लाभ पूरा पूरा ले सके 

UAN Number Activate Kaise Kare – Overall

Name of The Department Ministry of Labour Department of India
Name of The Article UAN Number Activate Kaise Kare
Type of Article Others
UAN No of Digit 12 Digit
Official Website Click Here

 इपीएफ के लिए  यूएएन कैसे जनरेट करें इपीएफ :

हम आपको बता दे कि जब कोई कर्मचारी पहली बार कोई नौकरी ज्वाइन करता है और अगर उसे कंपनी में 20 या अधिक कर्मचारी है तब उसकी कंपनी को उसके लिए यूएएन जेनरेट करना पड़ता है यदि कर्मचारी का पिछली कंपनी में यूएएन अकाउंट था तो उसी कंपनी नई कंपनी को अपने उसे उनकी जानकारी देनी होगी ताकि उसके लिए नए इपीएफ खाते को पुराने उनसे जोड़ा जा सके

अगर कर्मचारी का पहले से यूएन नंबर नहीं है तब कंपनी की अपने कर्मचारियों के लिए एक नया यूएएन जेनरेट करना होगा इसके लिए कंपनी को इन तरीकों का पालन करना होगा

  • एस्टेब्लिशमेंटआईडी और पासवर्ड का उपयोग करके EPF (Employer Portal) पर लॉगिन करें
  • Membere Section में रजिस्टर Individual Tab पर क्लिक करें ? |
  • कर्मचारी का विवरण जैसे पैन कार्ड आधार कार्ड बैंक डिटेल आदि की जानकारी दर्ज करें |
  • Approval Section में सभी जानकारी को Approve करें
  • ईपीएफओ द्वारा एक नया यूएएन जेनरेट किया जाता है और कंपनी ईपीएफ खाते को कर्मचारियों के उन के साथ जोड़ सकती है

UAN Activation के लिए जरूरी दस्तावेज क्या क्या है ?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाते का विवरण और IFSC Code 
  • पहचान या पेट का कोई अन्य प्रमाण पत्रआदि आवश्यक है

 यूएएन (UAN) का महत्व क्या है ?

  • पहले कर्मचारियों केइपीएफ खातों को ट्रैक करना मुश्किल था जो अब उन की यूएएन मदद से काफी आसान हो गया है
  • साथ ही कर्मचारी अब यूएएन की मदद से अपने पीएफ को पुराने PF एकाउंट से नए अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं
  • मेंबर अपने यूएएन को एक्टिवेट करके ईपीएफओ द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी ऑनलाइन सेवाओं तक पहुंच सकता है

यूएएन एक्टिव करने की प्रक्रिया :

ईपीएफ से संबंधित किसी भी ऑनलाइन सेवा का लाभ उठाने के लिए ईपीएफओ पोर्टल का उपयोग करने से पहले, आपको अपना यूएएन एक्टिवेट करना होगा। इसे एक्टिव किये बिना आप ईपीएफओ द्वारा प्रदान की जाने वाली किसी भी ऑनलाइन सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते हैं। आपको यूएएन एक्टिवेट करने के लिए इन बातों पर ध्यान देना होगा

  • ‘EPFO Member Portal’ पर जाकर ‘Activate UAN’ पर क्लिक करें।
  • अपने आधार नंबर, नाम, डेट ऑफ़ बर्थ’, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड के साथ अपना यूएएन या मेम्बर आई डी दर्ज करें I
    ‘Get authority pin ’ पर क्लिक करें।
  • EPFO में आपका जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, उसपर एक authorized पिन भेजा जाएगा I
  • इस पिन को दर्ज करें और ‘Validate OTP and Activate UAN ‘ पर क्लिक करेंI
  • आपका यूएएन एक्टिवेट हो जाएगा और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा I
  • अब आप अपने यूएएन और पासवर्ड का उपयोग करके अपने ईपीएफ खाते में लॉगिन कर सकते हैं

Important Links

Direct Link UAN Activate Click Herenew icon 2
Know Your UAN Click Herenew icon 2
Join our Social Media WhatsApp || Telegram
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top